कानपुर: जिले की पनकी पुलिस ने एक शातिर चोर को तीन बाइक और एक ई-रिक्शे के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. शातिर अभियुक्त कई दिनों से चोरी और लूट कर रहा था. पुलिस ने पकड़े गए शातिर से पूछताछ कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है. शातिर को जेल भेजे की कार्रवाई की चा रही है.
चोरी की बाइकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार - चोरी की बाइकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार
कानपुर की पनकी पुलिस ने एक शातिर चोर को तीन बाइक और एक ई-रिक्शे के साथ गिरफ्तार किया है. शातिर अभियुक्त चोरी और लूट की कई वारदोतों को अंजाम दे चुका है.
![चोरी की बाइकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की बाइकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10492915-678-10492915-1612410622927.jpg)
पनकी पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर कपिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद कर किया है. पनकी थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात एलएमएल चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक शातिर चोर वहां घूम रहा है. इस पर पुलिस टीम ने शातिर को दबोच लिया. पकड़े गए शातिर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें और एक ई-रिक्शा बरामद किया है.