कानपुर: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही हर साल बाजारों में चहलकदमी बढ़ जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते साल के सबसे बड़े त्योहार दीवाली में भी बाजारों में लोगों की भीड़ गायब सी लग रही है. वहीं इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है. पिछले साल बिक्री की अपेक्षा इस साल बिक्री में भारी गिरावट आई है. वहीं चौकने वाले आंकड़े यह सामने आए हैं कि जहां दोपहिया वाहनों की बिक्री घटी है तो वहीं चार पहिया वाहनों की बिक्री में कोई खास बदलाव नहीं आया है.
फेस्टिव सीजन भी नहीं बढ़ा सकी बिक्री की रफ्तार
इस बार कोरोना काल के चलते वाहनों की बिक्री में ब्रेक सा लग गया है, जहां पिछले साल फेस्टिव सीजन में 6,684 दोपहिया वाहन की बिक्री हुई थी तो वहीं इस बार बिक्री 4,019 पर ही समिट गई. इसी के साथ चार पहिया वाहन की बिक्री 1,569 थी तो वहीं इस साल सिर्फ 1,431 कार बिकी है.