कानपुरः कल्याणपुर के सुरेंद्र नगर में मात्र सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों का आरोप है कि घायल अवस्था में पुलिस उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गई और खानापूरी कराकर घर छोड़ गई. घर में सब्जी विक्रेता ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी मोहल्ले में ही खुलेआम घूमता रहा.
सुरेंद्र नगर का रहने वाला संजय कश्यप उर्फ गुड्डू (37) सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों की तहरीर के मुताबिक बीती देर रात महेश नाम का पड़ोसी युवक उससे सब्जी लेने पहुंचा. 100 रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद होने लगा.
इस बीच महेश ने अचानक ठेले से तराजू वाला बांट उठाकर संजय को मारना शुरू कर दिया. इससे संजय घायल होकर गिर पड़ा. आरोपी युवक मौका पाकर भाग निकला. मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल संजय को लेकर अस्पताल गई और वहां से प्राथमिक उपचार कराकर उसे वापस घर छोड़ गई. परिजनों के मुताबिक घर पर संजय की मौत हो गई.