कानपुर: शहर की सूरत को बदलने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसर पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्य विकास अधिकारी के पद पर काम करते हुए अरविंद सिंह ने लखीमपुर खीरी में लंदनपुर ग्रांट मॉडल तैयार किया था. इस मॉडल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सराहा था, ठीक वैसे ही अब वह कानपुर में कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह भी इंटीग्रेटेड टाउनशिप बसाएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केडीए वीसी ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया.
कानपुर विकास प्राधिकरण की आगामी योजनाओं के बारे में बताते केडीए वीसी अरविंद सिंह ने कहा कि आने वाले समय में केडीए तीन प्रमुख योजनाओं को धरातल पर लाएगा. इनमें 27 सालों से रुकी न्यू कानपुर सिटी योजना है. बहुत जल्द इस योजना की डिजाइनिंग का काम पूरा हो जाएगा. शहर के दक्षिण क्षेत्र में हमीरपुर-हाईवे पर बिनगवां योजना लाएंगे. होली के पहले वहां सड़क मार्ग को तैयार करने के लिए निविदा आमंत्रित कर देंगे. इसी तरह होली के पहले शहर के गंगा बैराज से लेकर 30 किलोमीटर के क्षेत्र में लाइटिंग का काम पूरा हो जाएगा. पिछले 25 सालों से जिन जमीनों पर माफिया का कब्जा रहा, किसानों के चंगुल में जमीनें रहीं, अब उन पर योजनाओं का अंबार लगा देंगे.
भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ब्लाकचेन तकनीकःउपाध्यक्ष ने बताया किकेडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ब्लाकचेन तकनीक का उपयोग करने वाला यह सूबे का पहला प्राधिकरण बना है. कानपुर की तर्ज पर ही शासन से पूरे सूबे के सभी विकास प्राधिकरणों में इस तकनीक को अपनाने के लिए शासनादेश जारी हुआ है. इस तकनीक के लिए हमने आईआईटी कानपुर से करार किया था, जब यह तकनीक क्रियान्वित हो जाएगी तो केडीए के पुराने से पुराने रिकार्ड को एक क्लिक में हम देख सकेंगे.