कानपुर :आईआईटी कानपुर की कंपनी नोकार्क रोबोटिक्स लि. ने v7 30i वेंटिलेटर तैयार किया है. इस वेंटिलेटर की कीमत काफी कम हाेगी. इसके अलावा मरीजाें काे ध्यान में रखते हुए इसमें कई सुविधाएं दी गईं हैं. यह वेंटिलेटर इसी साल 30 अप्रैल तक मिलना शुरू हाे जाएगा. कई सारी खूबियां हाेने के कारण अमेरिका और यूराेप जैसे देश भी इसे खरीदने के लिए बेताब हैं.
बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अमिताभ बंदोपाध्याय ने बताया कि काेरोना महामारी के दौरान साल 2020 में कंपनी की ओर से स्वासा एन-95 मास्क व पीपीई किट भी तैयार की गई थी. इसकी काफी डिमांड रही थी. काेराना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. इस तरह के मरीजाें के लिए सस्ते और आधुनिक वेंटिलेटर की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए v7 30i वेंटिलेटर तैयार किया गया है.
यह वेंटिलेटर कंप्रेशर बेस्ड है. इसमें अलार्म की सुविधा भी दी गई है. बाजार में उपलब्ध 10 लाख की कीमत वाले वेंटिलेटर के मुकाबले यह अच्छी सर्विस प्रोवाइड करेगा. इसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपए के बीच (इंपाेरटेड वेंटिलेटर से 30 फीसदी सस्ता) हाेगी. यूरोप, यूएसए समेत कई अन्य देशों में भी इनकी सप्लाई हाेगी. इन देशाें की ओर से आईआईटी कानपुर को प्रस्ताव मिल चुके हैं. सर्टिफिकेशन प्रक्रिया काे पूरा करने के बाद इसी साल अप्रैल तक ये उपलब्ध हाेने शुरू हाे जाएंगे.