कानपुर:एमएसएमई को शहर में बढ़ावा देने के लिए अब शहर में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Small Industries Corporation Limited) पहली बार अपना आउटलेट खोलेगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होने वाली इस कवायद के लिए कानपुर को चुना गया है. पहले चरण में निगम के अफसर धागा व कास्टिक सोडा का भंडारण करेंगे. ऐसा पहली बार होगा, जब कानपुर व आसपास के उद्यमियों को कच्चा माल लेने के लिए अब शहर से बाहर नहीं जाना होगा. उद्यमी आउटलेट से ही कच्चा माल सस्ती दर पर ले सकेंगे. इसके बाद जल्द ही ग्राहकों को सीधा माल मिल सके, इसके लिए भी निगम आउटलेट खोलेगा.
UPSIC के आउटलेट में मिलेंगे एमएसएमई के उत्पाद, कानपुर से होगी शुरुआत - कानपुर में उद्योग
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Small Industries Corporation Limited) कानपुर में अपना पहला आउटलेट खोलेगा. उद्यमी इस आउटलेट से उचित दर पर एमएसएमई के प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड
इसे भी पढ़ें-टैक्स चोरी के शक में राज्यकर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के घरों में की छापेमारी
शहर के एमएसएमई संचालकों को अब कच्चा माल यूपीएसआई सी के आउटलेट से मिल सकेगा. निगम ने पहली बार यह फैसला किया है. पहले चरण में धागा, कास्टिक सोडा, कास्टिक एड समेत अन्य उत्पादों के लिए कच्चा माल मुहैया कराया जाएगा.
-जीएन मिश्रा, अधीक्षण अभियंता, यूपी एसआईसी