उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में गरीब किसान की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप

कानपुर के एक अस्पताल में गरीब किसान की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.

कानपुर में गरीब किसान की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप
कानपुर में गरीब किसान की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप

By

Published : Apr 10, 2022, 12:57 PM IST

कानपुरः महानगर के बर्रा 6 स्थित सत्या हॉस्पिटल में गरीब किसान की ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हो गई. किसान हाथ की टूटी हड्डी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था. डॉक्टर ने आपरेशन के लिए कहा था. आपरेशन के दौरान ही किसान की मौत हो गई.

मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने. इसके बाद एसीपी गोविंद नगर और गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है.

परिजनों की ओर से एसीपी गोविंद नगर को तहरीर दी गई है. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details