कानपुर: वैसे तो रोजाना ही हजारों की संख्या में यात्री मेट्रो का सफर करते हैं. हालांकि, यात्री उस समय एकदम हक्का-बक्का रह गए, जब उन्होंने शुक्रवार को आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन से गीता नगर स्टेशन तक के सफर में जहां एक ओर आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो. अभय करंदीकर को देखा तो वहीं उनके ठीक बगल में उप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव बैठे थे. आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि शहर में मेट्रो से यह उनकी पहली यात्रा थी.
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर के निदेशक को मेट्रो के संचालन व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी. इसके बाद गीता नगर स्टेशन पर कुमार केशव ने प्रो.अभय करंदीकर को मेट्रो का मॉडल सौंपा तो प्रो. अभय ने कहा कि आईआईटी कानपुर के कई एल्युमिनाई मेट्रो का काम देख रहे हैं.