कानपुर: शहर में मेट्रो का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है. निर्धारित समय में निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो प्रबंध निदेशक समय-समय पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक भी करते हैं. सोमवार को प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मोती झील से आईआईटी तक बिछाई जा रही मेट्रो के फर्स्ट फेस के तहत 9 स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एमडी ने कास्टिंग यार्ड में अधिकारियों के साथ बैठक की और पालिटेक्निक में बन रही मेट्रो डिपो का भी जायजा लिया. इस दौरान प्रबंध निदेशक ने कहा कि साल 2021 तक मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा.
कानपुर: मेट्रो निर्माण कार्य का यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण - यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हो रहे मेट्रो निर्माण का यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि यूपी मेट्रो निर्धारित समय सीमा समय के अंदर परियोजना को पूरा कर लेगी.
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कानपुर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रहे सिविल निर्माण कार्य की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरवासियों की सुविधा पर पूरा ध्यान दिया जाए. कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण की तेज गति पर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि यूपी मेट्रो की टीम प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम करते हुए छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर रही है और उन्हें पूरा करते हुए आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन के लिए विभिन्न तकनीकी सिस्टम लगाए जाने हैं. इनका काम पूरा होने के बाद आईआईटी से नौबस्ता के बीच बनने वाले कॉरिडोर-1 और कृषि विश्वविद्यालय से लेकर बर्रा-8 तक बनने वाले कॉरिडोर-2 के काम भी तेजी से होगा. कुमार केशव ने कहा कि यूपी मेट्रो निर्धारित समय-सीमा के अंदर ही परियोजना को पूरा कर लेगी. लखनऊ की तरह कानपुर में भी मेट्रो परियोजना के तैयार होने के बाद कॉरिडोर के आस-पास के इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर और समृद्ध होगा.
कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद प्रबंध निदेशक लखनपुर स्थित कास्टिंग यार्ड पहुंचे, जहां पर उन्होंने लेबर कॉलोनी में श्रमिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और पौधरोपण भी किया. कास्टिंग यार्ड से निकलकर वह पालिटेक्निक परिसर में बन रहे मेट्रो डिपो का भी निरीक्षण किया.