कानपुर: शहर में 10 सालों बाद एसा हुआ है, जब लगातार 10 दिन तक कोल्ड वेव की स्थिति बनी रही। इन 10 दिन में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से लेकर 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. खास बात यह रही कि बीते 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब कानपुर में सनशाइन आवर शून्य रहा. यानी धूप नहीं निकली. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) में मौसम संबंधी आंकड़े दर्ज किए गए हैं. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि आगामी 20 जनवरी तक सर्दी में किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है. दोपहर के वक्त धूप खिल सकती है, लेकिन गलन के चलते वह फीकी रहेगी.
इतनी ठंड होने की क्या है वजह
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि लगातार 10 दिन तक कोल्ड वेव की स्थिति जलवायु परिवर्तन की वजह से बनी है. जैसे अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में 70 मिमी. तक बारिश हो गई. दिसंबर तक ठंड सामान्य रही और जनवरी में अचानक ही पारा न्यूनतम दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे ही बदलावों के चलते 10 दिन तक मौसम बेहद सर्द रहा. शीतलहर चलती रहीं और पारा गिरता गया. इसके चलते ही आने वाले 10 दिन भी काफी सर्द रहेंगे.