कानपुर:शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित टी-20 लीग के दूसरे दिन पहले मुकाबले में गोरखपुर लायंस की टीम ने लखनऊ फाल्कंस की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया. गोरखपुर की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में महज आठ रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम ने चार गेंदों में नौ रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
इस रोमांचक मैच में गोरखपुर की टीम ने वैसे 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ फाल्कंस की टीम ने भी 20 ओवरों की समाप्ति पर 183 रन बना दिए. खास बात यह भी थी कि लखनऊ की टीम के भी पांच विकेट गिरे थे. इसके बाद सुपर ओवर का फैसला किया गया. जिसमें लखनऊ फाल्कंस की टीम ने गोरखपुर की टीम को आसानी से हराकर पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया. लखनऊ फाल्कंस की ओर से 46 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेलने वाले आराध्य यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.