कानपुर: कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय, एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने उसकी संपत्तियों को ढूंढने का अभियान तेज कर दिया है. विकास दुबे ने अपराध से करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी थी. उत्तर प्रदेश पुलिस, एसटीएफ और प्रवर्तन निदेशालय विकास दुबे की चलअचल संपत्ति को खोज रही है.
कानपुर: विकास दुबे की संपत्तियों को ढूंढने का काम हुआ तेज - यूपी एसटीएफ
कुख्यात अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर में मार गिराया गया है. एनकाउंटर के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय, एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने विकास दुबे की संपत्तियों को ढूंढने के लिए अभियान तेज कर दिया है. विकास दुबे ने अपराध से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी.
कानपुर के बिकरु गांव में मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को पुलिस ने शुक्रवार सुबह कानपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया. विकास दुबे के मरने के बाद विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि विकास दुबे की मौत के साथ ही सारे राज दफन हो गये. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस प्रवर्तन निदेशालय और एसटीएफ विकास दुबे से जुड़ी सभी जानकारियां को जुटाने में लगा है. साथ ही साथ विकास दुबे की चल-अचल संपत्तियों के बारे में भी पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय और एसटीएफ को लखनऊ में विकास दुबे के चार मकान होने की सूचना मिली है. एक मकान कृष्णा नगर के इंद्रलोक कॉलोनी में है. दूसरा मकान गोमती नगर में है. तीसरा मकान गोमती नगर विस्तार और चौथा मकान अलीगंज में होने की जानकारी मिली है. एसटीएफ, प्रवर्तन निदेशालय और कानपुर पुलिस गैंगेस्टर विकास दुबे की संपत्तियों की खोजबीन में जुटी हुई है.