कानपुर:कुछ दिनों पहले शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर एरिया में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास जो दस्तावेज व इलेक्ट्रानिक उपकरण मिले थे, उनकी जांच में सामने आया है कि आरोपियों की बात कोलकाता में कई लोगों से होती थी. ऐसे में अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस की एक टीम को कोलकाता भेजा जाएगा.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) को भी जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इन दोनों ही एजेंसियों के अफसरों की टीमें भी कोलकाता जाकर जांच करेंगी. कानपुर में धर्म परिवर्तन (conversion case in kanpur) की जांच को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एनआइए, फतेहपुर व प्रयागराज में हुए धर्म परिवर्तन के मामलों की जांच कर रही है.
पिकनिक के बहाने स्कूली बच्चों को लाकर करते थे ब्रेनवॉश:पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस कर्मियों के मुताबिक, आरोपी और उनके सहयोगी चकेरी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूलों के बच्चों को पिकनिक के बहाने श्याम नगर स्थित फ्लैट पर ले आते थे.