कानपुर: जिले के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे और उसके 4 साथियों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस को क्लीन चिट मिल गई है. तीन मुठभेड़ में मारे गए 4 बदमाशों के मामले की डीएम ने जांच करवाई थी. जांच रिपोर्ट में पुलिस को क्लीनचिट मिल गई है. डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट मिल गयी है, जिनमें इन मुठभेड़ों को सही पाया गया है.
11 जुलाई 2020 को हुआ था विकास दुबे का एनकाउंटर
मध्यप्रदेश से पकड़ा गया था कुख्यात विकास दुबे
11 जुलाई 2020 को उज्जैन से वापस लाते समय पुलिस की गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिस की पिस्टल लेकर भाग रहा था. पीछा करने पर वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग विकास दुबे मारा गया. 2 जुलाई की रात चौबेपुर थाना के बिकरु गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस वालों को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार डाला था.
जांच में लागी एनकाउंटर पर मुहर
विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर पर मानवाधिकार और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपो की जांच के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच की गई. जांच में शामिल अधिकारियों और न्यायमूर्ति ने अपनी जांच को अंतिम विराम देते हुए विकास दुबे का एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ पुलिस कर्मियों को क्लीन चिट दे दी है.