कानपुर: पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी अब उत्तर प्रदेश पुलिस का हौसला बढ़ाएगी. कानपुर पुलिस, सेना के शौर्य पर आधारित इस फिल्म को अब जवानों को दिखाने की तैयारी में है. कानपुर महानगर के एसएसपी अनंत देव ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पुलिसकर्मियों को उरी फिल्म देखने के लिए प्रेरित करें. उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए पुलिसकर्मियों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी.
कानपुर: पुलिस के जवान उरी फिल्म देखकर बढ़ाएंगे देश प्रेम का जज्बा - कानपुर न्यूज
कानपुर महानगर के एसएसपी अनंत देव ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पुलिसकर्मियों को उरी सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म देखने के लिए प्रेरित करें.
सिनेमाघरों में अलग-अलग समय में पुलिस के जवान टुकड़ियों में जाकर इस फिल्म देख सकेंगे.
सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी अब उत्तर प्रदेश पुलिस को दिखाई जाएगी, जिससे उनके अंदर देश प्रेम की भावना बढ़े. कानपुर महानगर के एसएसपी अनंत देव ने सभी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पुलिसकर्मियों को उरी सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म देखने के लिए प्रेरित करें. सिनेमाघरों में अलग-अलग समय में पुलिस के जवान टुकड़ियों में जाकर इस फिल्म देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म को देखने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाता है.