कानपुर: यूपी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण का दूसरा दिन है. जिसे लेकर शनिवार को कानपुर नगर निगम कार्यालय के सामने बने मोतीझील लॉन में नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे ने शपथ ली. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
मोतीझील लॉन में बने मंच पर अपने संबोधन के दौरान नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे भावुक नजर आयी. उन्होंने कहा कि उन्हे आज बहुत खुशी हो रही है कि शहर की जनता ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि आज से वह 24 घंटे आम जनमानस के लिए मौजूद रहेंगी. वह अब शहर के विकास कार्यों को लेकर जो काम अधूरे रह गए हैं. उन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने इस जीत को शहरवासियों की जीत बताई. इस दौरान कानपुर के नवनिर्वाचित 110 पार्षदों भी शपथ ग्रहण किया.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अपने संबोधन में शहर वासियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि मतदाताओं की जीत है. इसी वजह से प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. उन्होंने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे व पार्षदों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से निकल कर उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनी विस्टर गैलरी का भी अवलोकन किया.