कानपुर:यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के आखिरी दिन मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे. यहां शहर के उस्मानपुर स्थित कॉमर्शियल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. सीएम ने कानपुर मेयर की भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय और सभी पार्षदों और नगर पंचायत के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.
सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए महानगर के कॉमर्शियल ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी कानपुर की तरफ से एक जनसभा आयोजित की गई. यहां जनसभा के दौरान सीएम योगी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से अपना भाषण शुरू किया. सीएम ने कानपुर मेयर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय सहित कुल 110 पार्षदों के लिए जनसभा में वोट करने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि कानपुर महानगर की एक अलग पहचान है. कानपुर महानगर की गिनती बड़े औद्योगिक नगर के रूप में होती है. यह शहर को लेदर मैनचेस्टर और टेक्सटाइल हब के रूप में गिनती होती रही. लेकिन पिछली सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस ने कानपुर की उपेक्षा की. सीएम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे नंबर पर है. जिसमें उत्तर प्रदेश और कानपुर का प्रमुख योगदान है.