उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, कानपुर में नो कर्फ्यू, नो दंगा, यहां बस उत्सव का माहौल - भारतीय जनता पार्टी कानपुर

सीएम योगी आदित्यनाथ का कानपुर के उस्मानपुर स्थित कॉमर्शियल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने मेयर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय समेत सभी पार्षदों और नगर पंचायत के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की.

कानपुर:
कानपुर:

By

Published : May 9, 2023, 4:06 PM IST

कानपुर:यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के आखिरी दिन मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे. यहां शहर के उस्मानपुर स्थित कॉमर्शियल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. सीएम ने कानपुर मेयर की भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय और सभी पार्षदों और नगर पंचायत के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.

सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए महानगर के कॉमर्शियल ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी कानपुर की तरफ से एक जनसभा आयोजित की गई. यहां जनसभा के दौरान सीएम योगी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से अपना भाषण शुरू किया. सीएम ने कानपुर मेयर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय सहित कुल 110 पार्षदों के लिए जनसभा में वोट करने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि कानपुर महानगर की एक अलग पहचान है. कानपुर महानगर की गिनती बड़े औद्योगिक नगर के रूप में होती है. यह शहर को लेदर मैनचेस्टर और टेक्सटाइल हब के रूप में गिनती होती रही. लेकिन पिछली सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस ने कानपुर की उपेक्षा की. सीएम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे नंबर पर है. जिसमें उत्तर प्रदेश और कानपुर का प्रमुख योगदान है.

कानपुर पहले कर्फ्यू के लिए जाना जाता था. लेकिन आज कानपुर में एयरपोर्ट का उदघाटन करने जा रहे हैं. कानपुर की कनेक्टिविटी से कानपुर की प्रोड्क्टविटी भी बढ़ी है. सपा की सरकार के समय कानपुर में कट्टे बनते थे. अब डिफेंस कॉरिडोर तैयार हो रहा है. नए उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिलाने में 6 साल में बहुत आयोजन हुए है. यहां शहर में नो कर्फ्यू, नो दंगा और कोई उपद्रव नहीं है. शहर में सिर्फ उत्सव का माहौल है. कानपुर में नया टर्मिनल बनने जा रहा है. जिसका उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा. पूरी दुनिया की वायू सेवाओं से कानपुर की कनेक्टिविटी मिलेगी.

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 5 एयरपोर्ट हैं. काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण किसी से छुपा नहीं है. कानपुर नगर के अंदर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर के 22 हजार गरीबों को आवास देने का काम किया है. उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना चल रही है. कानपुर की जनता से मेयर पद की प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय को वोट करने की अपील करते हुए नगर निकाय चुनाव में अपना वोट डालकर ट्रिपल इंजन सरकार बनवाने की बात कही.

यह भी पढ़ें- बीएसपी सुप्रीमो की जनता से अपील, बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में करें मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details