कानपुर: शहर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज है. शनिवार को डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के जिम्मेदार पदाधिकारियों संग बैठक की और उसमें यह तय हो गया कि इस साल नगर निगम के चुनाव को लेकर 1736 नहीं, बल्कि 1755 बूथों पर मतदान होगा. हर बूथ पर 1550 मतदाता वोट दे सकेंगे. वहीं, सभी राजनीतिक दलों से बूथों को लेकर 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं.
करीब 22 लाख मतदाता करेंगे वोट की चोट: डीएम विशाख जी ने बैठक के दौरान सभी को बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 538 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनके अंतर्गत कुल 1755 बूथ होंगे. हर बूथ पर 1550 मतदाता वोट देंगे, ऐसे में जिले के अंदर कुल 22 लाख 46 हजार 160 मतदाता अपने वोट की चोट करेंगे. इन सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची पहुंचाने का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा.