उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में  1755 बूथों पर होगा मतदान, हर बूथ पर 1550 मतदाता दे सकेंगे वोट - यूपी नगर निगम चुनाव 2022

नगर निकाय चुनाव को लेकर कानपुर डीएम ने पदाधिकारियों के संग बैठक की. जिसमें यह तय हुआ कि कानपुर में 1736 नहीं बल्कि 1755 बूथों पर मतदान होगा.

Etv Bharat
कानपुर डीएम की बैठक

By

Published : Nov 12, 2022, 10:29 PM IST

कानपुर: शहर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज है. शनिवार को डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के जिम्मेदार पदाधिकारियों संग बैठक की और उसमें यह तय हो गया कि इस साल नगर निगम के चुनाव को लेकर 1736 नहीं, बल्कि 1755 बूथों पर मतदान होगा. हर बूथ पर 1550 मतदाता वोट दे सकेंगे. वहीं, सभी राजनीतिक दलों से बूथों को लेकर 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं.

करीब 22 लाख मतदाता करेंगे वोट की चोट: डीएम विशाख जी ने बैठक के दौरान सभी को बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 538 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनके अंतर्गत कुल 1755 बूथ होंगे. हर बूथ पर 1550 मतदाता वोट देंगे, ऐसे में जिले के अंदर कुल 22 लाख 46 हजार 160 मतदाता अपने वोट की चोट करेंगे. इन सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची पहुंचाने का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा.

आरक्षण को लेकर हर पार्षद परेशान, सोशल मीडिया पर सूची वायरल: भले ही अभी नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की तस्वीर साफ न हो सकी है, लेकिन शहर के 110 वार्डों में सभी पार्षद परेशान हैं. उनका कहना है, कि आरक्षण के बाद ही यह तय हो पाएगा, कि वह खुद लड़ेंगे या सीट बदलने पर पत्नी को चुनाव मैदान में उतारेंगे. वहीं, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर आरक्षण की सूची खूब वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें:भाजपा बूथ अध्यक्ष ने नगर पालिका में बढ़े फर्जी वोटरों के खिलाफ खोला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details