कानपुर :जिस तरह ठीक छह साल पहले नगर निकाय के चुनाव में कमल खिला था. ठीक उसी तर्ज पर शनिवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कमल एक बार फिर खिलते दिख रहा है. हालांकि अभी मतगणना शुरू हुए कुछ ही देर हुई मगर भाजपा प्रत्याशी बढ़त की ओर हैं.
दरअसल वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के लिए प्रमिला पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा था. तब भाजपा प्रत्याशी की सीधी टक्कर कांग्रेस से प्रत्याशी वंदना मिश्रा से दिखी थी. इतना ही नहीं जब परिणाम सामने आए तो प्रमिला के बाद दूसरे नंबर पर वंदना मिश्रा थीं. उस चुनाव में भी शहर के अंदर ब्राह्मण कार्ड को लेकर जबरदस्त चर्चा थी. वहीं, वर्ष 2023 में भी भाजपा ने मेयर पद के लिए प्रमिला पांडेय को चुना और इस बार कांग्रेस से आशनी अवस्थी चुनाव मैदान में हैं. आशनी के साथ ही सपा से वंदना बाजपेई, जो कानपुर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी हैं वह भी डटकर मुकाबला कर रही हैं.