कानपुरःउत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को विधान परिषद के चुनाव (Legislative Council elections) होने वाले हैं. इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) रुबीना कुरैशी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. रुबीना कुरैशी को तीन जिलों के चुनाव प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. रुबीना कुरैशी गुरुवार को जैसे ही अपने गांव पहुंची, तो उनके गांव के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया. रुबीना कुरैशी ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भरोसे पर खरी उतरेंगी.
कानपुर देहात जिले की ग्राम पंचायत बारा में रहने वाली रुबीना कुरैशी ने वित्तविहीन शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में भ्रमण कर धरना प्रदर्शन, परीक्षा बहिष्कार विधानसभा घेराव जैसे संघर्ष किए. समाजवादी पार्टी की सरकार में 200 करोड़ रुपये वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय के रूप में दिलाने का कार्य किया था. रुबीना कुरैशी ने बताया कि 'उसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में 5 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की घोषणा की थी और लगातार वह उनके हक की आवाज उठाती आ रही है'.