उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय बोले- जब भी राहुल गांधी के पास मौका होगा, अयोध्या जाएंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद अविनाश पांडेय (Avinash Pandey in kanpur) शुक्रवार को कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी राहुल गांधी (rahul gandhi ayodhya) के पास मौका होगा, वे अयोध्या जाएंगे.

Etv Bharat
अविनाश पांडेय

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 5:02 PM IST

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी जानकारी

कानपुर: जिले में शुक्रवार को कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय बुंदेलखंड जोन के संवाद और कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जब उनसे सवाल पूछा गया कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल होंगे या नहीं? इसपर उन्होंने कहा कि जब भी राहुल गांधी के पास मौका होगा तब अयोध्या जाएंगे. मैं खुद भी अपने मित्र परिवार के सदस्यों संग अयोध्या गया था. इसलिए ऐसा नहीं है कि वे जाना नहीं चाहते. अभी वह अपनी यात्रा कार्यक्रम में व्यस्त हैं.

इसे भी पढ़े-अनिल राजभर बोले, राहुल गांधी को बाल की खाल खींचने की आदत हो गई, राम मंदिर विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण

महंगाई, नौकरी, अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव: ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा लोकसभा 2024 के चुनाव में राम मंदिर को मुद्दा बना सकती है? ऐसे में कांग्रेस किन मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में होगी? इस सवाल के जवाब में यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी, बढ़ती हुई महंगाई, अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दोगुुनी करने जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. हम खुद लोगों से पूछेंगे कि मौजूदा सरकार ने उन्हें क्या दिया? इन मुद्दों को जन-जन तक लेकर जाएंगे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी, यह मेरा दावा है.

राहुल गांधी की यात्रा का संदेश अंतिम कार्यकर्ता तक पहुंचाना लक्ष्य: यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि 14 फरवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश यूपी में होगा. ऐसे में हजारों किलोमीटर की जो यात्रा निकलेगी, इसका संदेश पार्टी के अंतिम कार्यकर्ता तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य होगा. इसके लिए संगठन ने हर जोन में संवाद और कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. उसी क्रम में शुक्रवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का संवाद कार्यक्रम हुआ है. हालांकि कार्यक्रम के दौरान यूपी प्रभारी को अपना चेहरा दिखाने के लिए कांग्रेसी लगातार परेशान दिखे.

यह भी पढ़े-अखिलेश यादव को मिला राम मंदिर का निमंत्रण, बोले-प्राण प्रतिष्ठा के बाद परिवार संग करूंगा दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details