कानपुर:प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सोमवार को शहर के आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के आगे सभी नेता बौने हो चुके हैं. विपक्ष के पास आखिर हावी होने के लिए है ही कौन सा विषय? आज का जो दौर है, उसमें पीएम मोदी हिंदुस्तान के नहीं, पूरे विश्व के नेता बन चुके हैं. आज पीएम मोदी बोलते हैं, तो दुनिया सुनती है. आज पीएम मोदी जो कहते हैं, वो दुनिया करती है. यह बात योगेंद्र उपाध्याय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने और इस फैसले को लेकर विपक्ष के सरकार पर हावी होने के सवाल पर कहा.
वहीं, विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सदन या तो नियमों से चलता है या परंपरा से. अगर विपक्ष के सदस्य प्रदेश के बाहर से मुद्दों पर बात करेंगे तो कौन उनसे वार्ता के लिए तैयार होगा? इससे तो यह भी साबित हो गया कि विपक्ष के पास प्रदेश की जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष के सदस्यों का मकसद था, हल्ला करना.