कानपुर:अब वह समय है कि दुनिया के मुस्लिम देशों में पीएम मोदी का सम्मान किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले जी-20 के माध्यम से पूरे विश्व ने भारत के नेतृत्व को स्वीकार किया. उत्तर प्रदेश में भी तस्वीर बदल चुकी है. अब देश-प्रदेश में न आतंकवाद है, न माओवाद और न ही गुंडागर्दी. मोदी-योगी सरकार में भारत और उप्र की एक नई तस्वीर उभरी है. सोमवार को यह बातें सूबे के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहीं. वह शहर के जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में आए थे.
बुंदेलखंड बना प्राधिकरण, 5000 करोड़ रुपये का होगा निवेश :मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड भी प्राधिकरण बनाया गया है. यहां के 35 गांवों की जमीनों पर 5000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस निवेश से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी. विदेशों से निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर सामने आएंगे.
मोदी फिर बनेंगे पीएम :एक सवाल के जवाब में कहा कि 2024 में भाजपा की एकतरफा जीत होगी. नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पीएम बनेंगे. इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. साथ ही बताया कि 1.62 करोड़ घरों में हर घर नल योजना के कनेक्शन वितरित कर दिए गए हैं.