उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: घायल पुलिसकर्मियों से मिले अजय कुमार लल्लू, योगी सरकार को बताया फेल

By

Published : Jul 4, 2020, 10:49 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शनिवार को कानपुर पहुंचे. उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने में योगी सरकार फेल हुई है.

ajay kumar lallu
कानपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू.

कानपुर: जिले में हुई मुठभेड़ मामले में राजनीतिक दलों ने अपनी रोटियां सेंकना शुरू कर दी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को कानपुर पहुंचकर अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लिया. इसके बाद योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम योगी ने नारा दिया था कि अपराधी या तो जेल में होंगे या यूपी छोड़ देंगे. सीएम योगी का यह नारा पूरी तरह फेल हो गया है.

कानपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी सरकार जबसे आई है, कानून व्यवस्था फेल हो गई है. अब प्रशासन को अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कड़ी सजा देनी चाहिए.

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्धीकी ने कहा कि हर सरकार में विकास दुबे को संरक्षण मिला है. चाहे वह वर्तमान सरकार हो या पूर्व की सरकारें रही हों.

बता दें, गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था, जबकि कई अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस सभी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और 7 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. सभी घायलों का इलाज कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें:कानपुर मुठभेड़: शहीद नेबुलाल का सीतामढ़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

हालांकि, विकास दुबे पर शिकंजा कसता जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और आईजी एसटीएफ के कानपुर में कैंप करने से कार्रवाई भी गति पकड़ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details