उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कानपुर, सपा-बसपा के लिए कही यह बात - BJP state president reached Kanpur

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय की घोषणा होते ही भाजपा अपने कील कांटे दुरुस्त करने में जुट गई है. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की. इस दौरान जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और क्षेत्र व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जीत की रणनीति पर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 2:40 PM IST

निकाय चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कानपुर, सपा-बसपा के लिए कही यह बात

कानपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार को कानपुर पहुंचे और निकाय चुनाव को लेकर कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका में भाजपा की जीत का संकल्प दोहराया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि टिकट देने में भाजपा पार्टी के जिताऊ कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने प्रतिद्वंध्वी दल सपा-बसपा को मौसमी पार्टी कह कर हमला बोला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों दल हर चुनाव में बदलते हैं. अखिलेश यादव ने पिछले चुनाव में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई थी. अब कांशीराम की मूर्ति के सहारे हैं.

निकाय चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कानपुर.

बता दें, निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो चुक है. इसके बाद भाजपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और क्षेत्र व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं और जिताऊ प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी. नगर पालिका परिषद, पंचायत में सिंबल के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी, बीजेपी पिछले चुनाव से बेहतर करेगी।

निकाय चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कानपुर.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मौसमी पार्टी हर चुनाव में बदलते हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चुनाव में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई थी, अब कांशीराम की मूर्ति लगा रहे हैं. वहीं अतीक अहमद की पत्नी के बीएसपी द्वारा टिकट दिए जाने की चर्चा पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये बीएसपी को निर्णय लेना है. भाजपा सरकार बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ व सुरक्षा जैसे मुद्दे लेकर ही सरकार में आई है और हम इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़कर जीतेंगे.


यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- माफिया अतीक अहमद के परिवार को टिकट नहीं देंगे, शाइस्ता पर जल्द लेंगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details