कानपुर:जनपद कानपुर के घाटमपुर तहसील के जहानाबाद रोड स्थित बाल उद्यान गेस्टहाउस में रविवार दोपहर बसपा कार्यकर्ता द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पार्टी द्वारा बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र का प्रत्याशी मैदान में उतारे जाने की मांग की. वही हंगामे के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ता मंच पर चढ़ते हुए हंगामा करने लगे. जिससे नाराज होकर पदाधिकारी समेत मुख्य क्वार्डिनेटर मंच छोड़कर चले गए.
बसपा ने घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रयागराज में तैनात डीएफओ बीएल अहिरवार के बेटे प्रशांत अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है. पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार दोपहर एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके नाम की घोषणा होनी थी. प्रांगण में मंच पर मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने जैसे ही कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. तभी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ते हुए घोषित प्रत्याशी का विरोध कर नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं प्रत्याशी समर्थकों द्वारा मंच पर चढ़कर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओ को हटाने की कोशिश की गई.