कानपुर:कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब बैंकों का हिसाब होगा. उनके घोटालों का हिसाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों से मिलेंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हम लोगों से मिली नहीं, न तो वहां के नेता मिले हैं. हो सकता है उत्तर प्रदेश के नेता यहां मिल जाए, बात सुन सके.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में बिजली का पर हॉर्स पावर का रेट 15 रुपये है, वहीं उत्तर प्रदेश में इसका रेट 175 रुपये है. इसलिए बात करने का इनका हक है. किसान धान 800 से 1200 रुपये में बेच रहा है तो ये लोग बात तो करेंगे ही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एमएसटी आंदोलन चलेगा.