कानपुर: उन्नाव के एसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने वाली दुष्कर्म पीड़िता की कानपुर के हैलट अस्पताल में शनिवार देर शाम मौत हो गई. युवती (23) ने आरोप लगाया था कि दुष्कर्म के आरोपी अवधेश सिंह के खिलाफ शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. उसने दावा किया था कि आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
कानपुर: दुष्कर्म पीड़िता ने तोड़ा दम, उन्नाव के एसपी ऑफिस के बाहर किया था आत्मदाह - हैलट अस्पताल
उन्नाव में एसपी ऑफिस के बाहर आग लगाने वाले दुष्कर्म पीड़िता ने कानपुर के हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने घटना को लेकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे इंसाफ न मिलने की बात कह रहे हैं. गौरतलब है कि युवती ने 16 दिसंबर को उन्नाव एसपी कार्यालय पर जाकर खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली थी. लपटों से घिरी हुई पीड़िता एसपी कार्यालय में घुस गई थी, जिसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने फौरन आग बुझाकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर स्थित लाला लाजपत राय (हैलट)अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था.
घटना को लेकर उन्नाव से सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में बैठे अधिकारियों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे बहू-बेटियों की सुरक्षा करें.