कानपुर : उन्नाव के थाना असोहा क्षेत्र की पीड़ित किशोरी का इलाज कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है. किशोरी की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता को वेंटिलेटर से हटा दिया है. घटना की जानकारी हासिल करने के लिए मंगलवार की शाम उन्नाव पुलिस रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंची थी. जहां पर विधिक प्रक्रिया करते हुए उन्नाव पुलिस ने पीड़ित लड़की का 164 का बयान दर्ज किया है. उन्नाव से आई महिला जांच अधिकारी को किशोरी ने आपबीती बताई.
विनय उर्फ लंबू ने पिलाया था जहरीला पानी
बयान में पीड़ित लड़की ने बताया कि जब वह खेत पर अपनी दो अन्य साथियों के साथ पहुंची थी, तो वहां पर विनय उर्फ लंबू व उसका एक साथी पहले से मौजूद थे. उन लोगों ने पहले तो उन तीनों लड़कियों को नमकीन खाने को दी. जब लड़कियों ने नमकीन खाने से मना कर दिया तो विनय ने बोतल में पानी दिया. जिसे पीते ही वह तीनों बेहोश हो गई.
जानिए पूरा मामला
बीते बुधवार को उन्नाव के असोहा गांव की रहने वाली तीन लड़कियों के हाथ-पांव बंधे हुए मिले थे. मामले की जानकारी होने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक दो लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, एक लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी. बेहोश लड़की को पुलिस प्रशासन द्वारा पहले कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया. यहां हालत में सुधार ना होने पर पीड़िता को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में मिली 3 लड़कियों में से 2 की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल