उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव मामला: होश में आई तीसरी लड़की ने दिया बयान, जहरीले पानी से हुई बेहोश - kanpur latest hindi news

कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में उन्नाव के थाना असोहा क्षेत्र की बेटी ने महिला जांच अधिकारी को अपना बयान दिया है. उन्नाव से आई महिला जांच अधिकारी को किशोरी ने आपबीती बताई.

उन्नाव की पीड़िता ने दिए बयान.
उन्नाव की पीड़िता ने दिए बयान.

By

Published : Feb 23, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 9:53 AM IST

कानपुर : उन्नाव के थाना असोहा क्षेत्र की पीड़ित किशोरी का इलाज कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है. किशोरी की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता को वेंटिलेटर से हटा दिया है. घटना की जानकारी हासिल करने के लिए मंगलवार की शाम उन्नाव पुलिस रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंची थी. जहां पर विधिक प्रक्रिया करते हुए उन्नाव पुलिस ने पीड़ित लड़की का 164 का बयान दर्ज किया है. उन्नाव से आई महिला जांच अधिकारी को किशोरी ने आपबीती बताई.

विनय उर्फ लंबू ने पिलाया था जहरीला पानी
बयान में पीड़ित लड़की ने बताया कि जब वह खेत पर अपनी दो अन्य साथियों के साथ पहुंची थी, तो वहां पर विनय उर्फ लंबू व उसका एक साथी पहले से मौजूद थे. उन लोगों ने पहले तो उन तीनों लड़कियों को नमकीन खाने को दी. जब लड़कियों ने नमकीन खाने से मना कर दिया तो विनय ने बोतल में पानी दिया. जिसे पीते ही वह तीनों बेहोश हो गई.

उन्नाव एसपी ने दी जानकारी.

जानिए पूरा मामला
बीते बुधवार को उन्नाव के असोहा गांव की रहने वाली तीन लड़कियों के हाथ-पांव बंधे हुए मिले थे. मामले की जानकारी होने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक दो लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, एक लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी. बेहोश लड़की को पुलिस प्रशासन द्वारा पहले कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया. यहां हालत में सुधार ना होने पर पीड़िता को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में मिली 3 लड़कियों में से 2 की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

सीएम योगी ने भेजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम
इस घटना को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम कानपुर के लिए भेजी थी, ताकि लड़की की देखरेख में किसी भी प्रकार की कमी न रहे. वह जल्द ही स्वस्थ हो सके.

आईजी पहले ही कर चुकी हैं खुलासा
आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को मीडिया के सामने वारदात का खुलासा करते हुए दावा किया था कि दोनों किशोरियों की हत्या एकतरफा प्यार के चलते हुई थी. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर अब मजिस्ट्रेट भी पीड़ित किशोरी का बयान लेंगे.

बयान विवेचना में किया जाएगा शामिल
वहीं उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 17 फरवरी को स्वाद थाना क्षेत्र में 3 लड़कियां बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसमें अस्पताल में दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया था. जबकि एक लड़की का इलाज कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां आज कानूनी प्रक्रिया बढ़ाते हुए लड़की का सुबह 161 का बयान पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया.

पढ़ें -उन्नाव में डरा धमका कर कराया गया अंतिम संस्कार : सपा नेता उदय राज यादव

Last Updated : Feb 24, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details