उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur में उन्नाव के डॉक्टर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - कानपुर में हत्या का खुलासा

Kanpur में उन्नाव के डॉक्टर की हत्या कर दी गयी थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी चकेरी अमरनाथ ने कहा कि मामला (Kanpur Murder Case Solved ) प्रेम प्रसंग से जुड़ा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 12:45 PM IST

कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस के थाना चकेरी क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते उन्नाव के डॉक्टर की हत्या कर दी गई. वहीं हत्या के बाद आरोपी ने शव को महाराजपुर थाना क्षेत्र में रूमा के पास झाड़ियों में फेंक दिया. उसके बाद वहां से फरार हो गया. मृतक की पत्नी द्वारा चकेरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुमशुदगी की रिपोर्ट पर की कार्रवाई: पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसीपी चकेरी अमरनाथ के मुताबिक, मृतक की पत्नी प्रियंका सिंह ने बीते मंगलवार को चकेरी थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उनके द्वारा पुलिस को बताया गया था कि वह सोमवार शाम उन्नाव से डॉक्टर अपनी पत्नी को नौबस्ता छोड़ने गये थे. पत्नी को छोड़ने के बाद वह अपने मित्र मुदित श्रीवास्तव के यहां पर गए थे. इसके बाद जब वह वापस नहीं लौटे, तो उन्होंने चकेरी थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मुदित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया.

डॉक्टर की पत्नी से प्रेम प्रसंग था: पुलिस द्वारा कठोरता से पूछताछ करने पर आरोपी मुदित ने बताया कि वह एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात है. उसका डॉ. गौरव की पत्नी से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी गौरव को हो गई थी. उसे डर था कि कहीं गौरव उसकी हत्या न कर दे, इसलिए उसने डॉक्टर गौरव की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्तिथ रूमा के पास झाड़ियों में फेंक दिया और फिर वहां से फरार हो गया.

पुलिस को मिली सफलता: इस पूरे मामले में चकेरी एसीपी अमरनाथ ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा उसके पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट चकेरी थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीम, पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- DGP DS Chauhan ने कहा- जमीन का कब्जा दिलाना और हटवाना पुलिस का काम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details