उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए बनाया अनोखा गीत

कोरोना को लेकर हर कोई खौफ में है. हर कोई अपने अपने तरीके से लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है. कानपुर के गीतकार राजीव मिश्रा ने कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए गीत बनाया है और गाया है. लोग उनके गीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाया अनोखा गीत
कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाया अनोखा गीत

By

Published : Apr 5, 2020, 6:48 AM IST

कानपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. लोगों से बार बार घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग मान नहीं रहे है. संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. कई लोग इस दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए और कोरोना को लेकर अपने-अपने तरीके से जागरूक कर रहे हैं. कोई पोस्टर के माध्यम से, तो कोई पेंटिंग के माध्यम से और कोई अपने गानों के माध्यम से कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है.

कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाया अनोखा गीत

कानपुर के भी एक गीतकार ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक गीत गाया है. इसकी जमकर प्रशंसा हो रही है और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कानपुर के रहने वाले कवि एवं गीतकार राजीव मिश्रा ने अपने एक गीत के माध्यम से लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. वह इस गीत में घरों से बाहर रहने और कोरोना के नुकसान और भयावहता के बारे में भी जनता को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details