कानपुर:इस वक्त हर कोई कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहा है. प्रतिदिन कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसे रोकना समाज और शासन-प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है. अब शिक्षण संस्थानों के भी अनलॉक के अगले चरणों में खुलने की उम्मीद है. ऐसे में जब बच्चे स्कूल जाएंगे तो उनसे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम होगा. इसी को देखते हुए टिंकर इंडिया के संस्थापक कौस्तुभ ओमर ने एक ऐसी फेस शिल्ड बनाई है, जो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में मददगार साबित होगी. साथ ही टेंप्रेचर भी बताएगी.
बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा लॉकडाउन का असर
दरअसल, लॉकडाउन में शिक्षण संस्थानों के बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है. आने वाले समय में जब विद्यालयों में शिक्षण का कार्य प्रारम्भ होगा तो कोरोना महामारी से बचाव बेहद जरूरी होगा. ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन और हमेशा शरीर के तापमान का परीक्षण करना आवश्यक होगा, क्योंकि बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना काफी जटिल होगा.
सामजिक दूरी कम होने पर करेगी अलर्ट
टिंकर इंडिया के संस्थापक और इंटर कॉलेज के अध्यापक कौस्तुभ ओमर ने जो फेस शील्ड बनाई है, वह कोरोना के बचाव में काफी अहम साबित होगी. फेस शील्ड को महज 400 रुपये की लागत से तैयार किया गया है.