कानपुर:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को कानपुर देहात से जनसभाओं को संबोधित करते हुए कानपुर नगर पहुंचीं. यहां छावनी से सीट से भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदौरिया के समर्थन में रोड शो करना था. वह दिए समय से थोड़ा लेट पहुंचीं, जिसके चलते वहां भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई. भीड़ ना होने पर वह नाराज थीं और गाड़ी से उतर गईं.
आपको बता दें कि कानपुर में 10 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खेमे में हैं. 2 सीटें समाजवादी पार्टी और 1 सीट कांग्रेस के पास है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के गठबंधन से छावनी विधानसभा से सोहेल अख्तर अंसारी विधायक चुने गए थे. यहां से भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदौरिया की हार हुई थी.
छावनी विधानसभा सीट को लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी जीतना चाहती है. इसके लिए बीते बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छावनी प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदोरिया के समर्थन में जनसभा की थी. वहीं, आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रोड शो था.