कानपुर:भारत सरकार की महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) रविवार को कानपुर पहुंची, जहां आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने सरकार की विशेषताएं गिनाते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर के चंद्रशेखर आजाद सभागार में आयोजित एक बैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंची थी.
कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक डूब जाने पर पहले खाताधारक वर्षों अपने पैसों के लिए परेशान रहते थे और उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थीं, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संभव किया है कि बैंक डूबे तो उसका जमाकर्ता न डूबे.
उन्होंने कहा कि पहले बैंक का लिपिक गरीब ग्राहक से बात करना पसंद नहीं करता था, लेकिन आज बैंक के अधिकारी खुद इस तरह के कार्यक्रम में बढ़कर आगे आ रहे हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ है. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का साफ कहना है कि लोकतंत्र में प्रजा ही राजा है और उसका ही सम्मान होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - यूपी में रिमोट मॉनिटरिंग डैशबोर्ड से 24 घंटे मरीजों की हो रही निगरानी