कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के उपरांत शहर में बनकर तैयार हुए मेट्रो व यात्री सेवाओं का शुभारंभ किए. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय शहरी एवं आवासीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.
वहीं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने विशेष बातचीत में बताया कि कानपुर मेट्रो कानपुर के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मेट्रो पूरे देश भर में लगातार तेजी के साथ खेलना है.