उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी मेट्रो - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के उपरांत शहर में बनकर तैयार हुए मेट्रो व यात्री सेवाओं का शुभारंभ किए. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय शहरी एवं आवासीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने विशेष बातचीत में बताया कि कानपुर मेट्रो कानपुर के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

By

Published : Dec 28, 2021, 1:46 PM IST

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के उपरांत शहर में बनकर तैयार हुए मेट्रो व यात्री सेवाओं का शुभारंभ किए. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय शहरी एवं आवासीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.

वहीं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने विशेष बातचीत में बताया कि कानपुर मेट्रो कानपुर के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मेट्रो पूरे देश भर में लगातार तेजी के साथ खेलना है.

इसे भी पढ़ें - PM in Kanpur: पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का किया उद्घाटन, सीएम योगी संग किया सफर

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

हर प्रदेश में मेट्रो में कंस्ट्रक्शन जारी है. उत्तर प्रदेश में भी मेट्रो तेजी के साथ बढ़ रहा है. देश भर में अभी लगभग 940 किलोमीटर का मेट्रो ट्रेन चल रहा है. वहीं, हजार किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक का कंस्ट्रक्शन जारी है. मेट्रो देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जो न सिर्फ देश की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाएगा, बल्कि देश के विकास में भी अहम रोल अदा करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details