कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे रोजाना ही शहर आ रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार देर शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) शहर पहुंचे। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक वह अपने करीबी मित्र के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने आरएसएस पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंथन किया.
भाजपा के कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कानपुर आए. उन्होंने कहा कि वह अपने किसी मित्र के यहां वैवाहिक समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। हालांकि, भाजपा यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के शहर आने के बाद इस बात की भी चर्चा जोरों पर रही कि उन्होंने बिठूर स्थित एक निजी स्कूल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ कानपुर की 10 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन किया।