जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कानपुर:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार को कानपुर महानगर के जूही स्थित विनोबा नगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपनी मौसी के देहांत के उपरांत शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. साथ ही राहुल गांधी के मामले पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि कोर्ट ने किसी मामले में उनको सजा सुनाई है. भारतीय नागरिक होने के चलते उनको अधिकार है, कोर्ट जाने का और उनको बहुत पहले ही कोर्ट चले जाना चाहिए था. कोर्ट से अपील करना न्याय मांगना उनका अधिकार है.
कानपुर के घंटाघर स्थित बास मंडी में पिछले 3 दिनों से लगातार आग धधक रही है, जिससे कई व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. आग वाले मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है, जो हर संभव मदद होगी. उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. मुआवजे से लेकर बीमा कंपनियों तक बात भी की जाएगी.
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि आग की पुनरावृत्ति ना हो इस पर भी सरकार विचार करेगी. नगर निकाय चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि साल 2014 से अपना दल और भारतीय जनता पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही है. स्थानीय निकाय चुनाव पर एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेगी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका भी लग चुका है. जी हां पार्टी के बागी नेता हेमंत चौधरी ने अपनी नई पार्टी का गठन करने का एलान किया था. नई पार्टी के गठन के बाद फिलहाल अपना दल (एस) के करीब-करीब सारे ही पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर नई पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है. जहां ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय और जनपद स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें-हिंसक जानवर की खोज में निकली वन विभाग की टीम, पदचिन्ह मिले