उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कानपुर में किया चुनाव प्रचार - बीजेपी प्रत्याशी महेश त्रिवेदी

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने घाटमपुर विधानसभा नें गठबंधन प्रत्याशी सरोज कुरील को वोट देने की जनता से अपील की. उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए जनता से कहा कि इतना वोट करिए कि सामने खड़े बंदरों की जमानत जब्त हो जाए.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

By

Published : Feb 17, 2022, 11:10 PM IST

कानपुर:विधानसभा चुनाव के चलते सभी दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए चुनाव करने में जुटे हुए है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल गुरुवार को गठबन्धन प्रत्याशी सरोज कुरील के समर्थन में घाटमपुर विधानसभा में जनता से वोट की अपील करने पहुंची. श्रीराम ग्रुप चेयरमैन मनोज भदौरिया ने श्रीराम दरबार का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. वहीं, स्वप्निल वरुण व गठबंधन प्रत्याशी सरोज कुरील ने तलवार, मुकुट व गदा भेंट और माल्यर्पण कर स्वागत किया .



गठबंधन प्रत्याशी सरोज कुरील के समर्थन में अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल गुरुवार को घाटमपुर स्थित कैप्टन सुखवासी जनता महाविद्यालय पहुंची. जनसभा स्थल पर कार्यकर्ताओ ने अनुप्रिया पटेल का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने सभी लोगो से सरोज कुरील को वोट देने की अपील की. उन्होंने सम्बोधन में कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने मन फिर से बना लिया है, कि 2014 से लेकर 2019 की तरह अब 2022 में एक बार फिर अपना दल भाजपा गठबंधन विजय का डंका बजायेगा.

सरोज कुरील की जीत के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि आने वाली 20 तारीख को कप प्लेट वाला बटन दबाए. वहीं, उन्होंने विपक्ष प्रत्याशियों को बन्दर कह डाला. कहा कि कप प्लेट वाली बटन को इतना दबाए की सामने खड़े बन्दरो की जमानत जब्त हो जाये. जनसभा में श्री राम ऑफ ग्रुप के चेयरमैन मनोज भदौरिया, प्रत्याशी श्रीमती सरोज कुरील, ओम जी तिवारी, संजीव माथुर, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री रोहित सोनी, श्री अमर सिंह, श्री सर्वेश पांडे आदि विशिष्ट पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:कानपुर देहात में गरजे सीएम योगी, कहाः भारत में लाएंगे रामराज, 10 मार्च तक करवा लेंगे बुलडोजर की मरम्मत

वहीं, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कानपुर में किदवई नगर विधानसभा (Kidwai Nagar Assembly) से बीजेपी प्रत्याशी महेश त्रिवेदी (BJP candidate Mahesh Trivedi) के समर्थन में रोड शो किया.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कानपुर में किया चुनाव प्रचार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details