कानपुर:मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के बाद से भाजपा लगातार अपने कार्यों का ब्यौरा जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कानपुर पहुंचे. उन्होंने, कानपुर साउथ के जैना पैलेस में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'कानपुर मे बिजली चोरी ज्यादा है. केंद्र सरकार से पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो रही है, 4 लाख मेगा वाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है.' कार्यक्रम में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी सलिल विश्नोई समेत कई पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दरअसल, कानपुर में भाजपा महा जनसम्पर्क अभियान के तहत एक जनसभा आयोजित की गई थी. इस जनसभा में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने और इस दौरान उनके किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा, '9 साल में आपके शहर और आपके देश का विकास हुआ या नहीं? आज देश सक्षम हो गया है. चीन और पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि आंख दिखा सके. चीन और पाकिस्तान को पता है कि अगर वो एक मारेंगे तो हम 4 मारेंगे.'
सभी गांवों में बिजलीःइस दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इन पार्टियों ने देश को बांटने का काम किया है, जबकि हमारी पार्टी ने देश को जोड़ने का काम किया है. इन लोगों ने कभी जाति और भाषा के नाम पर, तो कभी वोट बैंक के नाम पर देश को बांटने का काम किया है. 370 हटाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है. 3 तलाक हमारी सरकार ने बंद कराया. हमारी सरकार से पहले 2.90 लाख बिना बिजली के गांव थे और आज एक भी गांव बिजली से अछूता नहीं है.
कानपुरवासी बंद करें बिजली चोरीः कानपुर के लोगों से अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें पता है कि कानपुर में बहुत बिजली चोरी होती है. आप लोग कटिया मारना बंद कर दीजिए. हम भरपूर बिजली देंगे. लेकिन, सही से भुगतान करना होगा. बिजली चोरी बंद कर दीजिए.' इस दौरान मुख्यमंत्री योगी की तारिफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से अब डॉन गिरी खत्म हो गई है. क्या हाल हो रहा है डॉन लोगों का आप देख रहे हैं.