कानपुर: शहर में बुधवार की शाम सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर घंटाघर-झकरकटी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. बस में 16 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 लोग घायल हो गए. गनीमत रही की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
घंटाघर-झकरकटी पुल से नीचे गिरी बस इसे भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, 5 लोग घायल
कानपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे यात्री
डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने कानपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी बस किन्हीं करणों के चलते अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिर गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से सवारियोंं को बस से बाहर निकाला गया. बस में सवार 16 में से 10 यात्री घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.
बस में सवार लोग दिल्ली से बारात लेकर कानपुर आए थे. वो सभी ट्रेन के जरिए दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. सवारियों का कहना है कि रिक्शेवाले को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई है.