उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रफ्तार का कहर, बेकाबू बस ने वृद्ध महिला को कुचला - कानपुर खबर

जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को कानपुर-हमीरपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से बस एक गुमटी में जा घुसी, जहाँ गुमटी में एक वृद्ध महिला सो रही थी. सोती महिला पर बस के चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

etvbharat
बेकाबू बस ने वृद्ध महिला को कुचला

By

Published : Nov 24, 2020, 1:26 PM IST

कानपुर:जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. आपको बताते चलें कि बाँदा जिले के मंतौन्द गांव से ईंट भट्ठा के लगभग 30 से 35 मजदूरों को बस उन्नाव लेकर जा रही थी. जैसे ही बस घाटमपुर पहुँची, कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस सड़क किनारे बनी गुमटी में जा घुसी.

टक्कर इतनी तेज थी कि गुमटी के अंदर सो रही वृद्ध महिला को बस ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई. वहां, मौजूद स्थानीय लोगों ने बस में फसे लोगों को बाहर निकाला.

बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी भेजा. जहां घायल यात्रियों का उपचार किया जा रहा है.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक और बस को कब्जे में ले लिया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details