उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाटमपुर में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, तीन दोस्तों की मौत - etvbharat up news

घाटमपुर में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे तीन दोस्तों की मौत हो गई.

कानपुर -घाटमपुर-
कानपुर -घाटमपुर-

By

Published : Jan 6, 2022, 7:29 PM IST

कानपुरः घाटमपुर में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे तीन दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर शव निकलवाए. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई.

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. तेज रफ्तार कार की टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए. वही कार में सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. कार की टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के लोग मदद को दौड़े. पुलिस भी पहुंच गई. कार में तीनों शव फंसे होने के कारण पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर शव निकलवाए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा है.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया

तीनों युवक सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरिया गांव के रहने वाले थे. तीनों ही दोस्त थे. परिजनों के मुताबिक तीनों अमौली गांव में लगे मेले में घूमने की बात कहकर निकले थे.

ये भी पढ़ेंः IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस...पढ़िए पूरी खबर

इनकी तेज रफ्तार कार कृष्णा ढाबे के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना की शिकार हो गई. इधर. हादसे में गांव के तीन युवकों मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मौसम खराब होने की वजह से कार चालक गति को नियंत्रित नहीं कर सका और हादसा हो गया. तीनों की पहचान सौरभ कुमार, जितेंद्र उर्फ जीतू और अंकित निवासी कुरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details