कानपुर: कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदलीपुरवा में एक व्यक्ति ने 3 लोगों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
कैंट एसएचओ अर्चना सिंह के मुताबिक बदलीपुरवा इलाके में मंगलवार की सुबह फूफा रामनारायण ने वाद-विवाद के चलते रामकुमार के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वहीं, आग बुझाने के चक्कर में रामकुमार की पत्नी सपना व मौके पर मौजूद एक अन्य महिला मोनिका आग की चपेट में आकर काफी गंभीर रूप से झुलस गईं. स्थानीय लोगों द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसी सपना की इलाज के दौरान मौत हो गई. वही, राजकुमार और मोनिका का इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.