उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: स्कूल के बाहर मिली लावारिस अटैची, मचा हड़कंप - kanpur police

यूपी के कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र में लावारिस अटैची मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने अटैची में बम होने की आशंका जताते हुए दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया.

लावारिस अटैची मिलने से मचा हड़कंप.

By

Published : Aug 11, 2019, 10:51 PM IST

कानपुर:ईद के एक दिन पहले कानपुर के रेल बाजार थाना स्थित प्रेरणा स्कूल के पास एक लाल रंग की लावारिस अटैची पड़ी मिली. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.

लावारिस अटैची मिलने से मचा हड़कंप.


मिली लावारिस अटैची-
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अटैची रात से पड़ी थी. सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अटैची में बम होने की आशंका जताते हुए दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी. काफी देर बाद ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने अटैची खोली जो खाली निकली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details