कानपुर: महानगर के जूही थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों एक ही मोहल्ले के बताए जा रहे हैं और दोनों मित्र भी थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कानपुर: संदेहास्पद स्थिति में एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत, इलाके में सनसनी - two youths died in kanpur
यूपी में कानपुर के जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों युवकों में से एक जूही बारादेवी का रहने वाला था और दूसरा युवक उसका दोस्त बताया जा रहा है.
![कानपुर: संदेहास्पद स्थिति में एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत, इलाके में सनसनी कानपुर: दो युवकों की मौत पर मचा कोहराम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6632617-647-6632617-1585818314154.jpg)
कानपुर: दो युवकों की मौत पर मचा कोहराम
शराब के लती थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक युवक शराब के लती बताये जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने अभी तक साफ नहीं किया है, कि मौत की वजह क्या है. लेकिन एक साथ एक ही मोहल्ले में दो युवकों की मौत से चारों तरफ सनसनी फैल गयी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.