कानपुरः नौबस्ता थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा के साथ शुक्रवार को शोहदों ने छेड़छाड़ कर दी. छात्रा के विरोध पर राहगीरों ने शोहदों को दौड़ा लिया और पिटाई कर दी. लड़की की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह छात्रा घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी यशोदा नगर कुशवाहा चौराहे के पास शोहदों ने छात्रा से छेड़छाड़ की, जिसका छात्रा ने विरोध किया. छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने शोहदों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों शोहदे किसी तरह से भीड़ से निकल कर एक घर में छिप गए, तो क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शोहदों को हिरासत में ले लिया.