कानपुर: कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा में दो युवकों को गोली मारने वाले जितेंद्र कटियार और मनीष कनौजिया को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बीते तीन जून को क्रिकेट मैच के दौरान मामूली बात को लेकर जितेंद्र कटियार, मनीष कनौजिया और रोहित राणा ने बादल और उसके साथी प्रशांत पर गोली चला दी थी. जिससे दोनों घायल हो गए थे. शुक्रवार को पुलिस ने रोहित और मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. मामले में जितेंद्र कटियार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
कानपुर: क्रिकेट के दौरान दो युवकों को गोली मारने वाले गिरफ्तार, तमंचा बरामद - shooting during cricket
कानपुर में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हुए विवाद में दो युवकों को गोली मारने वाले आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. 3 जून को मैच के दौरान मामूली बात को लेकर जितेंद्र कटियार और मनीष कनौजिया ने बादल और उसके साथी प्रशांत पर गोली चला दी थी.
3 जून को कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा निवासी बादल और प्रशांत अपने दोस्तों के साथ आम्रपाली मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहा था. वहीं, कुछ दूर पर इलाके का गोलू और रोहित राणा भी मैच खेल रहा था. उसी दौरान दोनों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद आरोपियों ने कमर से तमंचा निकालकर बादल और प्रशांत पर फायरिंग कर दी थी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.