कानपुर: शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से जीआरपी की टीम ने 128.500 किलोग्राम चांदी के आभूषणों को पकड़ा है. दो युवक आगरा से ट्रेन में चढ़ कर चांदी से भरे बैगों को बिहार लेकर जा रहे थें. बरामद किए गए सात बैगों में चांदी की पायले से भरी हुई थी. जीआरपी ने जीएसटी कमिश्नर को चांदी से भरे हुए बैगों की बरामदगी की सूचना देकर पड़ताल कर रही है.
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से दो युवक बिहार ले जा रहे थे 128.50 किग्रा चांदी, GRP ने पकड़ा - कानपुर ताजा खबर
कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से जीआरपी की टीम ने 128.500 किलोग्राम चांदी के आभूषणों को पकड़ा है.
जीआरपी ने दी जानकारी
कानपुर जीआरपी के प्रभारी राममोहन राय ने ईटीवी भारत के सवांददाता को फोन पर बताया कि 2 युवक चांदी के आभूषणों से भरे 7 बैगों को आगरा से लेकर अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर बिहार जा रहे थे. जीआरपी ने बरामद किए गए पायलों से भरे सातों बैगों को सील कर दिया है. साथ ही प्रथम दृष्ट्या यह मामला जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ लग रहा है. इसलिए दोनों युवकों को मुचलकों पर जमानत देकर जीएसटी कमिश्नर को सूचना दे दी है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार को पीटा