कानपुर:जनपद के चकेरी थाना अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहला मामला
चकेरी थाना अंतर्गत सनिगवां चौकी के विमान पूरी क्षेत्र का है. जहां पर शमशेर सिंह अपने तीन बेटों और पत्नी के साथ रह रहे हैं. शमशेर सिंह के तीन बेटों में छोटा बेटा शैलेंद्र उम्र 22 वर्ष अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटक कर जान दे दी. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. शैलेंद्र के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. जिसमें उसने कई लोगों से पैसे लेने की बात लिखी थी. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दूसरा मामला
चकेरी थाना अंतर्गत कोयला नगर चौकी के मंगला बिहार क्षेत्र का है. जहां डेढ़ महीने पहले ही प्रखर वाजपेई गुजरात से काम करके अपने घर वापस लौटा था. रविवार की रात प्रखर परिवारजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. दूसरे दिन सुबह जब प्रखर अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो प्रखर के बड़े भाई प्रशांत वाजपेई ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो प्रखर का शव फांसी पर लटक रहा था. परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. इंस्पेक्टर चकेरी दधिबल तिवारी ने बताया की फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-छेड़छाड़ से परेशान युवती ने शादी से पहले फांसी लगाकर दी जान