उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल - सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

यूपी के कानपुर में रविवार को दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. गंभीर रूप से घायल एक युवक को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 31, 2021, 7:48 PM IST

कानपुर: जिले के सजेती थाना क्षेत्र में रविवार शाम युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है.

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

मामला सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत अलियापुर टोल प्लाजा का है. घाटमपुर कोतवाली के नौरंगा और डोहरू निवासी सुरेश मिस्त्री ओर धर्मेंद्र रविवार शाम बाइक से सजेती जा रहे थे. ओवरटेक करते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया. सुरेश मिस्त्री की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details